IND VS AUS :मेलबर्न. साल 2024 की अंतिम लड़ाई और जीत के साथ विदाई के लिए टीम इंडिया ने कमर कसना शुरु कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न वो शहर है जहां भारतीय टीम को खेलना रास आता है और ऐसे में यहां के मैदान पर महाभारत जीतने के लिए बस सहीं किरदार को चुनना और उनको जिम्मेदारी देना है . रणभूर्मिम हो या रनभूमि बिना किसी तैयारी और विरोधी की काट खोजे जीत हासिल नहीं कर सकते.
मेलबर्न की महाभारत जीतने के लिए टीम मैनेजमेंट ने पांच ऐसे किरदार चुन लिए है जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत दिलाने में अहम रोल निभा सकते है . किसी को बाइस गज की पट्टी पर अपना रोल निभाना है, तो किसी को ड्रेसिंग रुम में , कोई मैदान के अंदर जिम्मेदारी संभालेगा तो कोई लैपटॉप पर बनाएगा रणनीति.
IND VS AUS :अर्जुन के किरदार में जसप्रीत बुमराह
इस सीरीज में अब तक भारतीय टीम के लिए वन मैन आर्मी रहे जसप्रीत बुमराह को मेलबर्न की महाभारत में अर्जुन का रोल निभाना होगा जिसके निशाने पर होगी ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों कि विकेट. पर्थ टेस्ट के मैन आफ द मैच बुमराह ने अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा 21 विकेट हासिल किए है वो भी 10.90 के औसत के साथ. टीम इंडिया के अर्जुन ने जिस सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की है उससे एक बात तो साफ है कि वो मछली की आंख की तरह बल्लेबाजों को टॉर्गेट कर रहे है.
भीम को जगाना पड़ेगा
अभी तक इस दौरे पर उनका गदा शांत है पर टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि उनका भीम जागेगा और मेलबर्न की महाभारत में अपने प्रहार से ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त कर देगा. ऋषभ पंत को टीम इंडिया के भीम का किरदार दिया गया है. इस सीरीज में गदाधारी पंत ने दो तीन छोटी छोटी पारी खेली है और 3 टेस्ट में 91 रन बनाए है. 2021 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में पंत ने 4 कैच पकड़े और जीत में 29 रनों का योगदान दिया. पंत के बैट से एक बड़ी पारी का इंतजार है और वो मेलबर्न में आ जाए तो इससे बेहतर बात क्या हो सकती है.
नकुल के किरदार में राहुल
इस दौरे पर टीम इंडिया का नकुल जब आया तो उनका किरदार मिडिलऑर्डर में था पर पर्थ में उनका किरदार बदल दिया गया और यहीं से नकुल ने रनभूमि पर अपना असर छोड़ना शुरु कर दिया. मेलबर्न की महाभारत से पहले तक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े योद्धा साबित हुए है टीम इंडिया के नकुल यानि के एल राहुल. राहुल ने 3 टेस्ट में 47 की औसत से 235 रन बनाए. नकुल जैसे तलवार बाजी में माहिर थे वैसे ही इस दौरे पर राहुल रन बनाने में आगे खड़े नजर आ रहे है. मेलबर्न की महाभारत जीतने के लिए राहुल का फॉर्म बहुत अहम रोल अदा करेगा.
सहदेव का होगा अहम रोल
पहले दो टेस्ट ना खेल पाने टीम इंडिया के सहदेव जब ब्रिसबेन की लड़ाई में उतरे तो उन्होने दर्शाया कि वो रनयुद्ध जीतने में कितना बड़ा किरदार निभा सकते है. बात कर रहे है रवींद्र जाडेजा और उनकी अहमियत की. ब्रिसबेन टेस्ट में जाडेजा की 77 की पारी खेली और टेस्ट को ड्रॉ कराने में बड़ा रोल निभाया. मेलबर्न में भी उनका रोल बड़ा होगा और उनकी गेंदबाजी की इस मैदान पर बड़ा रोल निभा सकती है .
युधिष्ठिर को मैदान पर रंग जमाना होगा
टीम के कप्तान और सबके रोहित भैय्या को युधिष्ठिर की तरह ना सिर्फ ऱणनीति बनाना होगा साथ ही खुद मैदान पर अपने उपर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब भी देना होगा. युधिष्ठिर के बारे में कहा जाता है कि उनको भाला चलाने में महारत हासिल थी उसी तरह रोहित को भी तेज गेंदबाजी के खिलाफ बड़े शॉट्स खेलनें में महारत तो हासिल है पर वो इस दौरे पर कोई असर नहीं डाल पाए है. मेलबर्न की महाभारत में रोहित यानि टीम इंडिया के युधिष्ठिर को पारी की शुरुआत करके शुरु से ही मोर्चा संभालना पड़ेगा तभी बॉक्सिंग डे के दिन जीत का पंच टीम इंडिया लगा पाएगी.
FIRST PUBLISHED: December 23, 2024, 13:46 IST
Also Read: R Ashwin Retirement Reason: अपमानित महसूस कर रहा था अश्विन, इसलिए संन्यास लिया: पिता ने किया खुलासा