चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Sports Top 10: WTC प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर PCB ने रखी नई शर्त; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
Sports Top 10: श्रीलंका की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 233 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। डरबन के मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम को चौथी पारी में 516 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद वह 282 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गए। अफ्रीका टीम को मिली इस जीत ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पीसीबी ने अब आईसीसी के सामने हाइब्रिड मॉडल पर इसे कराने के लिए अपनी हामी तो भर दी है, लेकिन उसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रख दी है।
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान हो जाएगा बर्बाद, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ये रुख बिगाड़ सकता है खेल
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर फंसा पेंच अभी तक सुलझा नहीं है। अब ये टूर्नामेंट केवल तीन महीने दूर है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी आखिर होगी कहां। वैसे तो आईसीसी ने इसकी मेजबानी पाकिस्तान को दी है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से साफ इन्कार कर दिया है। ये एक सुरक्षा से जुड़ा मामला है, जिसको लेकर किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जा सकता।