IND vs AUS: Kohli’s six hit the security guard | जडेजा का बैट लेकर सुंदर खेलने आए; Top moments of the day

IND vs AUS Day 3

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया। दूसरी पारी में टीम ने 487/6 के स्कोर पर पारी घोषित की। जायसवाल ने 161 और कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। स्टंप्स तक कंगारुओं ने दूसरी पारी ने 3 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं।

IND Vs AUS Test Day 3: Virat Kohli Comeback History; Border Gavaskar Trophy | कोहली का पर्थ में शतक से कमबैक

IND vs AUS Test day 3

IND Vs AUS Test: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में सेंचुरी लगा दी। उन्होंने 16 महीने बाद टेस्ट शतक लगाया और फॉर्म में वापसी की। यह विराट का टेस्ट में 30वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 81वां शतक है।