IPL Auction 2025: This time four players from Bihar in IPL auction | सबसे युवा वैभव समेत बिहार के 4 खिलाड़ी

IPL Auction 2025 Bihari player

IPL Auction 2025 : इसमें विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, लेग स्पिनर हिमांशु सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ और तेज गेंदबाज शाकिब हुसैन का नाम शामिल हैं। वैभव सूर्यवंशी इस ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने सचिन से भी कम उम्र में रणजी में डेब्यू किया था।

IPL 2025 : Check the captains list of all teams in this season.

IPL 2025

IPL 2025 captains list all teams: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. नीलामी में ऋषभ पंत, जोस बटलर से लेकर केएल राहुल जैसे नामी खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी होंगी.